News Follow Up
देशविदेश

रोमानिया से एक और विमान पहुंचा दिल्ली, यूक्रेन में फंसे 218 भारतीयों को लाया गया..4 केंद्रीय मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसके तहत मंगलवार को रोमानिया से 218 भारतीयों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा. इसके अलावा हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भी एक विमान दिल्ली पहुंचा है. इसमें 216 भारतीयों को वापस लाया गया है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीयों का स्वागत किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार यूक्रेन में फंसे हर भारतीय को वापस लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.

बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसकी शुरुआत 26 फरवरी को हुई थी. इस मुहिम के तहत अब तक 2 हजार से ज्यादा भारतीयों का वापस लाया जा चुका है. बीते दिन बुडापेस्ट से 240 भारतीयों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा था.

इस बीच सरकार ने ऑपरेशन गंगा में वायुसेना को जोड़ने का भी फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को निर्देश भी दिए हैं. आज मंगलवार से वायुसेना का सी-17 विमान भारतीयों को वापस लाएगा.रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज छठा दिन है. युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को शुरू हुई थी. सोमवार को बेलारूस की सीमा पर रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई. हालांकि बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला.4 केंद्रीय मंत्रियों को मिली जिम्मेदारीसरकार ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में चार केंद्रीय मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिराधित्य सिंधिया, किरण रिजिजू वीके सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भारतीयों की मदद की जिम्मेदारी दी गई है. ज्योतिराधित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा, किरण रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी हंगरी और जनरल (रि) वीके सिंह पोलैंड जाएंगे

Related posts

 राजस्थान में आज CM पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा, PM मोदी व अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

NewsFollowUp Team

बिग बॉस फेम और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत

NewsFollowUp Team

कजाकिस्तान-भारत की सेनाओं के बीच 30 से शुरू होगा संयुक्त आतंकवाद निरोधी सैन्य अभ्यास

NewsFollowUp Team