News Follow Up
देशमध्यप्रदेशमनोरंजनव्यापार

मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखने के लिए मिलेगी छुट्टी…गृहमंत्री ने डीजीपी को दिए निर्देश…पीएम मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ

भोपाल, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इन दिनों देशभर में छाई हुई है. कश्मीरी पंडितों के पलायन और हत्याओं पर बनी इस फिल्म ने रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड्स बना लिए हैं. देशभर में कई राज्यों ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है. वहीं, अब मध्य प्रदेश में पुलिसवाले इस फिल्म को देखने के लिए छुट्टी ले सकते हैंमध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि जो भी पुकिसकर्मी अपने परिवार के साथ या अकेला भी अगर फ़िल्म ‘The Kashmir Files’ देखना चाहता है तो उसे छुट्टी दी जाए. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा. इस बारे में डीजीपी को निर्देश दिए गए हैंइन राज्यों ने फिल्म को किया टैक्स फ्री‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स फ्री किया जा चुका है. इस फिल्म को टैक्स फ्री करते हुए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा था कि विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में बहुत ही भयावह और मार्मिक दृश्यों को दिखाया है, इसलिए वह तारीफ के काबिल हैं.जिस दौरान कश्मीरी पंडितों को उन्हीं के घर से निकाल दिया गया था. 90 के दशक से इसकी शुरुआत हुई थी. उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म को पूरा सपोर्ट देंगे ताकि लोग इसे देखने के लिए आगे आएं.पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. पिछले दिनों फिल्म की टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं बहुत खुश हूं क‍ि अभ‍िषेक ने भारत के इस चुनौती भरे सच को दिखाने की हिम्मत दिखाई. यूएसए में #TheKashmirFiles की स्क्रीन‍िंग से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति दुन‍िया के बदलते नजर‍िए में फायदेमंद साब‍ित हुआ

Related posts

प्रधान मंत्री द्वारा हुआ श्री बालासाहेब विखे पाटिल जी की आत्मकथा का विमोचन।

News FollowUP Team

रोमानिया से एक और विमान पहुंचा दिल्ली, यूक्रेन में फंसे 218 भारतीयों को लाया गया..4 केंद्रीय मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

NewsFollowUp Team

नरसिंहपुर इटारसी से चलकर इलाहाबाद छिवकी के लिए जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भवानी डाउन प्लेटफॉर्म पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इंजन से दूसरे नंबर का कोच पटरी से उतर गया

NewsFollowUp Team