News Follow Up
मध्यप्रदेश

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा दो रेडक्रास एम्बुलेंस लोकार्पितराजभवन से झंडी दिखा कर किया रवाना

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने रेडक्रास सोसायटी राज्य इकाई की दो एम्बुलेंस को आज राजभवन में लोकार्पित कर झंडी दिखा कर रवाना किया। क्रिटिकल केयर और जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एक एम्बुलेंस रेडक्रास की उप शाखा महू को और दूसरी राज्य शाखा भोपाल को प्रदाय की गई है।राज्यपाल श्री पटेल ने एम्बुलेंस के संधारण और संचालन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में अविलंब उपलब्धता में ही कार्य की सार्थकता है। बताया गया कि एम्बुलेंस आपातकालीन, अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से युक्त है। एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, कार्डिक मॉनिटर, इनफ्यूजन पंप, सक्शन पंप, ऑक्सीजन सिलेंडर, एयर कंडीशनर ऑटोलोडर, स्पिन बोर्ड, हेड इमोबलाइजर, व्हीलचेयर, यू.पी.एस. और फाइबर इन्टीरियर्स से सुसज्जित हैं।राज्यपाल के अपर सचिव श्री मनोज खत्री, राज्यपाल के चिकित्सक डॉ. बी.के. श्रीवास्तव एवं रेडक्रास के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

1547 करोड़ रूपये से 6 चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण को मंजूरी

NewsFollowUp Team

 श‍िवराज का निशाना, बोले- मप्र को बदनाम करते हैं कमल नाथ, किसे बताया कांग्रेस का जय और वीरू

NewsFollowUp Team

रामनवमी पर चित्रकूट और ओरछा में दीपोत्सव कार्यक्रम11 अप्रैल को मनाई जाएगी महात्मा ज्योतिबा फुले जयंतीमुख्यमंत्री श्री चौहान ने तैयारियों की समीक्षा की

NewsFollowUp Team