News Follow Up
मध्यप्रदेश

फसल को आग से बचाने के लिए सतर्कता जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहाननरवाई में आग लगाना, रीपर का उपयोग और असावधानी पूर्वक किया धूम्रपान हो सकता है खतरनाककिसानों को नुकसान से बचाने के लिए सभी अवश्यक सावधानियाँ रखी जाएँ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में खड़ी फसल में आग लगने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी किसानों और नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि – “जहाँ फसल खड़ी है, वहाँ किसी कीमत पर नरवाई में आग न लगाएँ। भूसा बनाने के लिए रीपर तभी चलाएँ, जब आसपास की फसल कट गई हो। इससे चिंगारी निकलने से आग लगने की आशंका होती है। भीषण गर्मी में असावधानी से बीड़ी, सिगरेट पीने से भी इस तरह की घटनाएँ होती हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जहाँ फसल खड़ी हो, वहाँ धूम्रपान में सावधानी रखें। किसानों का नुकसान न हो इसके लिए हर संभव सर्तकता आवश्यक है।”

Related posts

Seoni news:  गैर हाजिर 5 शिक्षकों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

NewsFollowUp Team

MLA का बेटा गिरफ्तार,गृहमंत्री के अल्टीमेटम के बाद पकड़ा, 6 माह से था फरार

NewsFollowUp Team

मध्यप्रदेश में रानी कमलापति का गिन्नौरगढ़ महल को लेकर सियासत

NewsFollowUp Team