News Follow Up
मध्यप्रदेश

सारनी ताप विद्युत गृह की यूनिट क्रमांक 10-11 को विशिष्ट कीर्तिमान बनाने के लिए मिला प्रशस्ति-पत्र

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट क्रमांक 10 एवं 11 को सतत् विद्युत उत्पादन करने के विशिष्ट कीर्तिमान एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह एवं डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल श्री प्रतीश कुमार दुबे ने सारनी पहुँच कर सारनी के मुख्य अभियंता, अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों को प्रशस्त‍ि-पत्र प्रदान कर बधाई दी।उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 10 ने 100 दिन तथा यूनिट क्रमांक 11 ने 200 दिन तक सतत् विद्युत उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाया है। वर्तमान में यूनिट क्रमांक 10 पिछले 123 दिनों से सतत् बिजली उत्पादन कर रही है। यूनिट क्रमांक 10 ने अर्जित किया 97.36 प्रतिशत का पीएलएफयूनिट क्रमांक 10 का इस दौरान प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर (पीएएफ) 100.09 प्रतिशत, प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 97.36 प्रतिशत, विशिष्ट कोयला खपत 0.62 किलोग्राम प्रति यूनिट, ऑक्जलरी खपत 7.86 प्रतिशत एवं विशिष्ट तेल खपत 0.03 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही। यूनिट क्रमांक 11 ने अर्जित किया 100.71 प्रतिशत का पीएएफयूनिट क्रमांक 11 का इस दौरान प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर (पीएएफ) 100.71 प्रतिशत, प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 91.92 प्रतिशत, विशिष्ट कोयला खपत 0.63 किलोग्राम प्रति यूनिट, ऑक्जलरी खपत 7.93 प्रतिशत एवं विशिष्ट तेल खपत 0.02 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही।

Related posts

बेगमगंज में टीनशेड में पांच बेड लगाकर किया जा रहा था मरीजों का इलाज;

NewsFollowUp Team

अब वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग में दलाली, एक स्लॉट से 1000 रुपये तक की वसूली!

NewsFollowUp Team

एकात्म का भाव जैव विविधता का है सार : मुख्यमंत्री श्री चौहानमुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस की शुभकामनाएँप्राकृतिक संपदा, वन संपदा और जैव संपदा का भंडार है मध्यप्रदेशभावी पीढ़ियों को जैव विविधता की धरोहर, समृद्ध स्वरूप में सौंपना हमारी जिम्मेदारी

NewsFollowUp Team