News Follow Up
मध्यप्रदेश

कमलनाथ  बोले ज्‍योतिरादित्‍य को जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से दिए गए कांग्रेस के विनाश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को जनता जवाब देगी। वैसे भी, ग्वालियर में हुए महापौर के चुनाव में जनता उन्हें जवाब दे चुकी है।

यह किसका अहंकार है

मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि यह किसका अहंकार है, इसका जवाब जनता ने उन्हें तब दिया, जब 15 महीने पहले महापौर का चुनाव हुआ था। कांग्रेस ने 35 साल बाद जीत दर्ज की, यह किसका अहंकार था। गौरतलब है कि सिंधिया ने कहा था कि 17 नवंबर को कांग्रेस का प्रदेश में विनाश हो जाएगा।

भावुक हुए कमल नाथ

आदिवासी विकासखंड तामिया के चावलपानी में हुई सभा के दौरान मंच पर कमल नाथ भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के प्रचार का बोझ कंधे पर है। मैं 17 तारीख तक यह बोझ आपके कंधे पर डालना चाहता हूं। 17 तारीख के बाद मैं संभालूंगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर घर चलाने की जवाबदारी होती है, इसलिए कांग्रेस सरकार महिलाओं के खाते में 1500 सौ रुपये प्रतिमाह देगी।

Related posts

मप्र में अब शहरी क्षेत्रों में फैल रहा नक्सली नेटवर्क

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना सतना में;

NewsFollowUp Team

नक्सल प्रभावित जिलों के 500 आदिवासी युवक बनेंगे पुलिस के मददगार

NewsFollowUp Team