News Follow Up
मध्यप्रदेश

रतलाम-उज्जैन मेमू ट्रेन निरस्त रहेगी आज

रतलाम मंडल मैं चलने वाली दो जोड़ी मेमू ट्रेन शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी। यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण रतलाम मंडल के भेरोगढ़ स्टेशन पर ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है। इस कारण मंडल में चलने वाली मेमू ट्रेनों का संचालन सुविधा के अनुसार निरस्त किया गया है।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के भेरोगढ़ स्‍टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं पैनल इंटरलॉकिंग के स्‍थान पर इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। दो दिन के प्रस्तावित ब्लाक के कारण लोकल में चलने वाली मेमू ट्रेन को निरस्त किया गया हैं। 25 नवंबर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09381 दाहोद रतलाम मेमू निरस्‍त रहेगी।

वहीं रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09383 रतलाम उज्जैन मेमू ट्रेन को भी निरस्‍त किया गया हैं। इसके अतिरिक्त 26 नवंबर को उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09384 उज्‍जैन- रतलाम मेमू और रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09382 रतलाम-दाहोद मेमू निरस्‍त रहेगी। 2 दिन में भेरोगढ़ स्टेशन पर उक्त कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस दौरान अन्य ट्रेनों को अपडाउन लाइन से निकला जाएगा।

नियमित चलने वालों को होगी परेशानी

मेमू ट्रेन से कई यात्री नियमित आवागमन करते हैं। ट्रेन के निरस्त होने से इन यात्रियों को सुविधा होगी यात्रा पूरी करने के लिए इनको अन्य माध्यम का उपयोग करना होगा। हालांकि शनिवार और रविवार होने से नियमित अप डाउन करने वाले यात्रियों की संख्या कम रहेगी।

Related posts

शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर कार्यशाला 13 अप्रैल कोम.प्र.के राज्यपाल श्री पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे शामिल

NewsFollowUp Team

धार में चुनाव के लिए 500 बसों का अधिग्रहण करेंगे, त्योहारों में हो सकती है परेशानी

NewsFollowUp Team

बगैर पंच पद का चुनाव कराए उपसरपंच का चुनाव हो गया क्षुब्ध नागरिक पहुंचा हाईकोर्ट

NewsFollowUp Team