News Follow Up
मध्यप्रदेश

 सोना-चांदी में मंदी से सराफा बाजार में रौनक बढ़ी

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और सराफा बाजारों में भी रौनक बढ़ने लगी है। इस बीच सोने-चांदी के रेट पिछले दो दिनों से सीमित रूप से टूट रहे हैं, जिससे ग्राहकों का खरीदारी के प्रति मनोबल बढ़ रहा है।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में मुनाफावसूली की बिकवाली का दबाव बढ़ने और लेवाल बेहद कमजोर होने के कारण भाव में मंदी का वातावरण बना हुआ है। कामेक्स पर  4 डालर सोना टूटकर 1994 डालर प्रति औंस रह गया। इसके चलते इंदौर में सोना आंशिक घटकर 62275 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चाँदी भी घटकर 73800 रुपये प्रति किलो रह गई, जबकि कामेक्स वायदा में चांदी 23.82 डालर प्रति औंस पर मजबूत बोली गई।

ज्वेलर्स का मानना है कि वर्तमान दामों पर बाजार स्थिर हो जाता है तो आगे अच्छी ग्राहकी देखने को मिल सकती है। कामेक्स सोना ऊपर में 1994 नीचे में 1991 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.82 नीचे में 23.56 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

 इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 62275 सोना (आरटीजीएस) 62950 सोना (91.60 कैरेट) 57660 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 62325 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73800 चांदी टंच 74000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74300 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 73850 रुपये पर बंद हुई थी।

 रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 73700, टंच 73800, सोना स्टैंडर्ड 63050, रवा 63000 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 62150, सोना रवा 62000, चांदी पाट 74200, चांदी टंच 73800, सिक्का 850।

Related posts

दोस्त ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए लिए; फिर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर फरार,

NewsFollowUp Team

MP की बेटी प्रतीक्षा मां को वीडियो कॉल पर खूबसूरती दिखा रही थी, तभी कॉल कट गया और फिर नहीं जुड़ा;

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुचारू पेयजल प्रदाय पर ली आपात बैठक

NewsFollowUp Team