News Follow Up
मध्यप्रदेश

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या को लेकर शहडोल बंद रद

 श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या को लेकर शहडोल में आज नगर बंद की घोषणा की गई थी। सरकार ने उनकी सभी मांगें मान ली, जिससे नगर बंद रद कर दिया गया है। क्षत्रिय समाज के आव्हान पर श्री राजपूत करणी सेना, विराट क्षत्रिय महासभा एवं रॉयल राजपूत संगठन ने इस बंद का आयोजन किया था। इन संगठनों के जिलाध्यक्षों ने बताया है कि बीते दिनों राजस्थान जयपुर में श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामढ़ी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी सरकार के समक्ष कुछ मांगें रखी गई थीं, जिन्‍हें मा लिया गया है। अब बंद स्‍थगित कर दिया गया है।

गांधी चौक में श्रद्धांजलि सभा

क्षत्रिय समाज के सभी संगठनों के कार्यकर्ता न्यू गांधी चौक में एकत्र होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। क्षत्रिय समाज एवं सर्व समाज के सहयोग से नगर बंद के साथ-साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने सर्व समाज से आह्वान किया था कि सभी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपना सहयोग प्रदान करें ताकि इस कृत्य में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

Related posts

भोपाल के ईरानी गैंग के 5 बदमाश लूट और ब्लैकमेलिंग करते गिरफ्तार; मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में हत्या और लूटपाट कर चुके हैं

NewsFollowUp Team

विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने तय किए अपने उम्मीदवार

NewsFollowUp Team

उत्तर भारत का देशी गौ-भैंस संरक्षण का राष्ट्रीय ब्रीडिंग सेंटर कीरतपुर में तैयार

NewsFollowUp Team