News Follow Up
देश

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- डबल इंजन की सरकार में केवल विकास होगा, मोदी की गारंटी पूरा करना पहली प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में केवल विकास होगा। गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि वे पूर्वाग्रह से काम नहीं करेंगे। सब मिलकर टीम भावना से काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जीरो टालरेंस की नीति पर काम करेंगे। मतातंरण, नक्सलवाद जैसी विषयों पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इनके विरुद्ध कड़ाई करेगी। हम नक्सलवाद से मजबूती से लड़ेंगे।

छत्तीसगढ़ के विकास के लिए करुंगा काम : साय

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को सदा वोट बैंक समझा। भाजपा ने आदिवासियों को मान-सम्मान दिया। आज देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी आदिवासी समाज से हैं। हमें इस बात पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य हिस्से छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाया, ताकि आदिवासियों का सर्वांगीण विकास हो सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो अलग मंत्रालय बनाकर आदिवासियों के कल्याण के लिए कीर्तिमान रच दिया। मैं भी ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ की बात को चरितार्थ करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करुंगा।

Related posts

केंद्र सरकार शुरू करने जा रही श्रेष्ठ योजना

NewsFollowUp Team

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

NewsFollowUp Team

बंगाल में BJP के तीसरे विधायक ने TMC ज्वाइन की, चुनाव से पहले ही पार्टी बदली थी

NewsFollowUp Team