इंदौर नए साल का स्वागत अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच से करेगा। इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
मैच के लिए मप्र क्रिकेट संगठन ने विद्यार्थी छूट के टिकट को घोषणा की है। यह टिकट 27 दिसंबर सुबह छह बजे से कोटा खत्म होने तक या 29 दिसंबर सुबह छह बजे तक उपलब्ध होंगे। विद्यार्थी छूट के ईस्ट स्टैंड लोअर का टिकट 681 रुपये और सेकंड फ्लोर का टिकट 929 रुपये का है। टिकट वेबसाइट www.insider.in और paytm पर उपलब्ध होंगे। एक विद्यार्थी केवल एक ही टिकट खरीद सकेगा।