News Follow Up
मध्यप्रदेश

होली पर भी मेडिकल टीम कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए मैदान में, सीएमएचओ भी पहुंचे

इंदौर। होली के दिन आम लोग अपने घरों में बैठकर त्यौहार वह छुट्टी मना रहे थे वही इस मौके पर सोमवार को हेल्थ वारियर और मेडिकल टीमें मैदान में मौजूद थी। जिन इलाकों में संक्रमित मिले उनके संपर्क में आए लोग की जांच के लिए सैंपल टीमें पहुंची और कई लोगों की जांच भी की।अवकाश के दिन भी स्वास्थ्य कर्मियों के मैदान में डटे होने पर उनकी हौसला आफजाई के लिए नए सीएमएचओ डॉ बीएस सैत्या भी मैदान में पहुंचे। लसूड़िया थाना क्षेत्र के इलाकों में जहां मेडिकल टीम लोगों के सैंपल ले रही थी वहां पर सीएमएचओ डॉ बी एस सैत्या पहुंचे और उन्हें मेडिकल टीम की हौसला अफजाई की और उनके कार्य प्रणाली को भी नजदीक से देखा।इसके बाद वे विजयनगर और कनाडिया क्षेत्र में भी मेडिकल टीम के कार्य को देखने के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि इंदौर में लगातार कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण सोमवार को होली के दिन भी सैंपलिंग और आरआरटी टीम को अवकाश नहीं दिया गया। सोमवार को भी 32 टीमें मैदान में अलग-अलग इलाकों में संक्रमित लोगो के संपर्क में आये लोगो की जांच के लिए पहुंची। इन टीमों में स्टाफ नर्स ने भी अपनी ड्यूटी निभाई।

Related posts

मप्र में रुक-रुक कर पडती रहेगी बौछारें, अरब सागर से लगातार आ रही है नमी

NewsFollowUp Team

दीपोत्सव से पहले जमकर हो रही खरीदारी, बाजार हुए गुलजार

NewsFollowUp Team

लॉकडाउन: प्रदेश चरणबद्ध तरीके से होगा अनलॉक , अभी नहीं खुलेंगे कोचिंग, मॉल, सिनेमाघर

NewsFollowUp Team