News Follow Up
मध्यप्रदेश

Korona के चलते रंगों का त्योहार फीका रहा ।

बदनावर । कोरोना के कारण प्रशासन के निर्देश के बाद इस साल रंगों का त्योहार होली फीका रहा कोरोना का खतरा देखते हुए अधिकतर लोगों ने घर पर रहकर ही परिवार के साथ रंग गुलाल से होली खेली कुछ लोगों ने दोस्तों के साथ तो किसी ने झुंड बनाकर ग्रुप में भी होली खेली पर कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण के कारण हर वर्ष की तरह होली का रंग इस बार नहीं जम पाया सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही लोगों ने होलिका का पूजन पाठ किया एवं होली तापी एवं भगवान से संक्रमण को खत्म करने की प्रार्थना की प्रशासन के निर्देश के कारण इक्का-दुक्का लोग हैं। होलीका पूजन एवं तापने के लिए पहुंचे अधिक भीड़ नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने नगर के हर एक चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया जिसके कारण लोग ज्यादा मात्रा में एकत्रित नहीं हुए। ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रशासन के निर्देश का कड़ाई से पालन किया गया कहीं-कहीं निर्देशों की अवहेलना भी हुई एवं लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र में डीजे पर फाग यात्रा फी निकाली एवं रंग गुलाल एवं डीजे की धुन पर नाचते हुए पानी से भी होली खेली पहले कोरोना संक्रमण का खतरा शहरी क्षेत्र में ज्यादा था पर अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। प्रशासन को शहर के अलावा ग्रामीण में भी पहुंच कर कोरोना गाइडलाइन का शक्ति से पालन करवाना होगा। इस बार प्रशासन सख्ती के कारण फाग यात्रा नहीं निकल पाई इसलिए लोगों ने अपने अपने स्तर पर पहुंच कर गमी वाले घर पहुंच कर रंग लगाया ।

Related posts

मायके से रुपए लाने से इनकार करने पर पति ने पीटा, फिर सास-ननद ने मिट्‌टी का तेल डालकर लगा दी आग;

NewsFollowUp Team

जरा तेज आवाज की तो साउंड सिस्टम होगा जब्त, FIR भी होगी दर्ज

NewsFollowUp Team

नेशनल फुटबॉल प्लेयर ने खरगोन में सहेली को फोन पर बताया, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली,

NewsFollowUp Team