News Follow Up
खेल

RCB के ये पांच खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को जिता सकते हैं खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीज़न शुरू होने में अब 10 दिनों से भी कम का वक्त रह गया है. आईपीएल का 14वां सीज़न 09 अप्रैल से शुरू हो रहा है. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीज़न का ओपनिंग मैच खेलेगी. आरसीबी अभी तक इस लीग का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इस सीजन की नीलामी में उसने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा है, जो अकेले दम पर टीम को चैंपियन बना सकते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीज़न शुरू होने में अब 10 दिनों से भी कम का वक्त रह गया है. आईपीएल का 14वां सीज़न 09 अप्रैल से शुरू हो रहा है. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीज़न का ओपनिंग मैच खेलेगी. आरसीबी अभी तक इस लीग का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इस सीजन की नीलामी में उसने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा है, जो अकेले दम पर टीम को चैंपियन बना सकते हैं.

मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स

क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स इस टीम के सबसे मेन खिलाड़ी हैं. डिविलियर्स की प्रतिभा के बारे में हर कोई जानता है. डिविलियर्स के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 4,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल 2020 में एबी ने 158.74 के स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए थे. इस लीग के 169 मैचों में उनके नाम 4849 रन हैं. सबसे खास बात यह है कि इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 151.91 का रहा है.

रन मशीन विराट कोहली

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली आरसीबी की बल्लेबाज़ी यूनिट की सबसे मज़बूत कड़ी हैं. कोहली ने इस लीग के 192 मैचों में 130.73 के स्ट्राइक रेट से 5878 रन बनाए हैं. इस लीग के एक सीज़न में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है. कोहली ने आईपीएल 2016 में चार शतक जड़े थे.

काइल जैमीसन

न्यूजीलैंड के लंबे कद के फास्ट बॉलर काइल जैमीसन को आईपीएल 2021 की ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं. 6.6 फीट लंबे जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए छह टेस्ट, तीन वनडे और आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 36, वनडे में तीन और टी20 इंटरनेशनल में चार विकेट हैं. जैमीसन का आईपीएल 2021 में डेब्यू करना तय है. ऐसे में सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल

लिमिटेड ओवर की क्रिकेट के स्पेश्लिस्ट गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल लंबे वक्त से आरसीबी की टीम का अहम हिस्सा हैं. चहल ने आईपीएल के पिछले सीज़न में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 विकेट चटकाए थे. अपनी चतुर गेंदबाज़ी से चहल ने आरसीबी को कई मैच अकेले दम पर जिताए हैं. चहल के नाम इस लीग के 99 मैचों में 121 विकेट हैं.

डैनियल क्रिश्चियन

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी डैनियल क्रिश्चियन को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कहा जाता है. आरसीबी ने डैनियल क्रिश्चियन को आईपीएल 2021 की नीलामी में 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. क्रिश्चियन के नाम टी20 क्रिकेट के 347 मैचों में 5171 रन और 259 विकेट दर्ज हैं.

Related posts

क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल कराने की हो रही तैयारी, आइसीसी ने दिया बड़ा अपडेट

NewsFollowUp Team

न्यूजीलैंड को सता रहा है रोहित शर्मा का डर, तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

NewsFollowUp Team

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंडिया को हो सकता है भारी नुकसान, फायदे में रहेगा न्यूजीलैंड

NewsFollowUp Team