News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

चिरायु का मैनेजर बोला यहां आयुष्मान कार्य नहीं चलेगा, बाहर फेंको इसे..

चिरायु का मैनेजर बोला यहां आयुष्मान कार्य नहीं चलेगा, बाहर फेंको इसे..

भोपाल शहर के आयुष्मान कार्ड पर गरीबों को इलाज से दूर दुत्कार कर अस्पताल से बाहर धकेला जा रहा है। चिरायु अस्पताल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 2.5 से 3 लाख रूपये जमा कराने के बाद भी बेबस बेटे योगेश बलवानी से मां रूकमनी के इलाज के लिये रोजाना कभी एक लाख, तो कभी दो लाख मांगे गये। योगेश ने आयुष्मान कार्ड दिखाकर इलाज करने की बात कही, तो मैनेजर गौरव बजाज ने कार्ड लेने से इनकार कर दिया। मैनेजर बोला, वह किसी आदेश को नहीं जानता। उसने गार्ड से कहा कि इसे उठाकर बाहर फेंक दो। बता दें, बीते शनिवार शाम को योगेश की मां की मौत हो गई थी। बिना पैसे शव देने से अस्पताल ने इनकार कर दिया था। बडी मुश्किल से शव दिया। इस मामले में कलेक्टर भोपाल का कहना है कि मामला गंभीर है, जांच के बाद कडी कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया पर जो वीडियो चला है, उसकी जांच कराई जा रही है। इस मामले में आयोग ने कमिश्नर, भोपाल संभाग, कलेक्टर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल से अगले एक सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने इन अधिकारियों से यह भी पूछा है कि अब तक चिरायु के मैनेजर के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है ?

Related posts

18 जिलों की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओ का वर्चुअल भूमिपूजन। भाषण में मुख्य मंत्री ने कांग्रेस पर किया पलटवार।

News FollowUP Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान 6 अप्रैल को करेंगे युवा संवाद16 लाख से अधिक जुड़ेंगे विद्यार्थीस्टार्टअप के लिये सीड मनी का होगा वितरण

NewsFollowUp Team

मंहगी हुई शराब… भोपाल सहित पूरे प्रदेश में शासन से निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बिक रही शराब

NewsFollowUp Team