News Follow Up
मध्यप्रदेश

प्रदेश में 24 घंटे में 5,921 संक्रमित आए; 46 दिन में सबसे कम ; अब बड़ा खतरा ब्लैक फंगस,

15 जिलों में 50-50 से कम नए संक्रमितों की पहचान

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है। सरकार का दावा है कि ये कर्फ्यू का असर है। 24 घंटे में प्रदेश में 5,921 नए केस सामने आए। 46 दिन में यह सबसे कम हैं। प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 88 हजार 983 हो गए हैं। इसमें से 29 हजार 948 गांवों में मिले, जो कुल एक्टिव केस का 34% है। पॉजिटिविटी रेट घटकर 9% पर आ गया है। इसके बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस बड़े खतरे के रूप में आ रहा है। अब तक 281 मरीज मिल चुके हैं, 27 की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से अब तक 7,069 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें रविवार को हुई 77 मौत शामिल हैं। इंदौर, भोपाल व ग्वालियर में 8-8 और जबलपुर में 5 मरीजों की मौत हुई। इंदौर में सबसे ज्यादा 1,307 नए कोरोना संक्रमित मिले। भोपाल में 657 नए मरीज मिले। यह 40 दिन में सबसे कम है। जबलपुर में 421 व ग्वालियर में 201 नए संक्रमित मिलेञ जबकि 15 जिलों में 50 से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 64 हजार 741 सैंपल की कोरोना जांच की गई। वहीं सक्रिय मरीजों के मामलों में भी कमी आ रही है।

पॉजिटिविटी रेट घटकर 9% हुआ

प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 9% हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट 18 अप्रैल को 25% पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार कमी आ रही है। रिकवरी रेट 16 मई को बढ़कर 87% हो गया है।

9 जिलों में 5% या इससे कम पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश के 9 जिलों छिंदवाड़ा, बड़वानी, भिंड, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% या इससे कम है।

ब्लैक फंगस ने बढ़ाई टेंशन

प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन अब ब्लैक फंगस लोगों को डराने लगा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 281 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मरीज 128 इंदौर में मिले है। भोपाल में 75, ग्वालियर में 15, रीवा में 12, राजगढ़ में 6, सतना में 5 और टीकमगढ़ व छतरपुर में 2-2 मरीज मिल चुके हैं।

केंद्र से मांगे एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन के 24 हजार डोज

कोविड-19 का इलाज करवा रहे या ठीक हुए कुछ व्यक्तियों में हो रहे दुर्लभ म्यूकरमाइकोसिस यानी ‘ब्लैक फंगस’ संक्रमण के उपचार के लिए एम्फोटेरिसिन बी-50 एमजी इंजेक्शन कारगर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस इंजेक्शन के 24 हजार डोज मप्र को आवंटित करने के लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया को पत्र लिखा है।

2 हजार एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन गुजरात से मंगाए

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि कोविड के पश्चात होने वाले ब्लैक फंगस रोग के इलाज की भी नि:शुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। प्रदेश में इसके इलाज के लिए 2 हजार एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन गुजरात से हवाई जहाज से मंगाए जा रहे हैं।

Related posts

Lockdown Back: आज से इस राज्य में लग रहा है संपूर्ण लॉकडाउन, इन सब पर रहेंगी पाबंदी, जानिए ?

NewsFollowUp Team

ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया पावर ट्रांसमिशन कंपनी के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

NewsFollowUp Team

जनकगंज इलाके में बदमाश ने घर में घुसकर पति-पत्नी काे मारी गाेली

NewsFollowUp Team