News Follow Up
मौसम

जानिए क्या है नौतपा? इन 9 दिनों में बारिश हुई या न हुई तो कैसा रहेगा मानसून

जयपुर. रोहिणी नक्षत्र में आने वाले नौतपा (Nautapa) के 9 दिनों का मौसम से अजब संबंध है. अ​जब इसलिए क्योंकि यदि इन नौ दिनों में बारिश (Rain) न हुई या ठंडी हवाएं न चलीं तो यह आने वाले दिनों में अच्छी बारिश का सूचक है. इसके उलट यदि नौतपा में बारिश हो जाए तो आगे बारिश में व्यवधान आने की आशंका रहती है. ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा में गर्मी खूब झुलसाएगी.टाउते तूफान से पहले गर्मी जोर पकड़ने लगी थी, लेकिन चक्रवाती तूफान के कारण झमाझम बारिश होने से गर्मी से राहत मिली. अब फिर गर्मी जोर पकड़ने लगी है. ऐसे में नौतपा में झुलसाने वाली गर्मी के आसार बनने लगे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार मानसून की दृष्टि से यह अच्छा संकेत ही है. रोहिणी नक्षत्र के पहले 9 दिन हैं नौतपासूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है तो उन पंद्रह दिनों में से पहले 9 दिन बहुत तेज गर्मी वाले होते हैं. इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है. इस बार 25 मई से 3 जून तक सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने से तेज गर्मी झुलसाएगी. इस दौरान वृषभ राशि में चार ग्रहों की युति होने से गर्मी का असर ज्यादा महसूस होगा. ज्योतिषियों की मानें तो इन दिनों तेज गर्म हवाएं चलेंगी. चंद्रमा की शीतलता के प्रभाव को खत्म करता है सूर्यनौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर आती है जिसके चलते तापमान बढ़ता है. इस अधिक तापमान के कारण मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है. सूर्य 12 राशियों और 27 नक्षत्रों में भ्रमण करता है. ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य कुंडली में जिस भी ग्रह के साथ बैठता है तो उसके प्रभाव का अस्त कर देता है. रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चंद्रमा होता है. ऐसा में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो वह चंद्र की शीतलता के प्रभाव पूर्णत: समाप्त करके ताप बढ़ा देता है. यानी पृथ्वी को शीतलता प्राप्त नहीं हो पाती. इस कारण ताप अधिक बढ़ जाता है. बदलेगी ग्रहों की चाल, बनेंगे बारिश के योगनौतपा के दौरान ही ग्रहों की चाल भी बदलती है. 30 मई को बुध ग्रह वक्री होगा. इसके दो दिन बाद शुक्र भी बुध का साथ छोड़ देगा. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा का योग बन सकता है. हिमाचल के अलावा राजस्थान, गुजरात, यूपी, पंजाब और ओडिशा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का योग बनेगा. ज्योतिषियों के अनुसार इसके अलावा इस साल का राजा मंगल है और मंगल के पास ही ​बारिश का विभाग भी है, जो जल के क्षय का द्योतक है. इससे भारत में अच्छी वर्षा के योग ​बनेंगे.

Related posts

मानसून की विदाई, तापमान में गिरावट, जल्द ही होगी गुलाबी ठंड की दस्तक

NewsFollowUp Team

सोमवार को 35.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है बारिश

NewsFollowUp Team

भोपाल जिले में अब तक 550.42 मि.मी औसत वर्षा दर्ज की गई है

NewsFollowUp Team