News Follow Up
क्राइम

सिरफिरे ने युवती पर फेंका एसिड, साथ सो रहीं उसकी दो भतीजियां भी झुलसीं

सिरफिरे ने युवती पर फेंका एसिड, साथ सो रहीं उसकी दो भतीजियां भी झुलसीं

डीआईजी और एसपी रीवा चार बिन्दुओं पर शीघ्र दें जवाब

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एक मामले में डीआईजी और एसपी रीवा से जवाब मांगा है। मामला रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के पनासी का है। यहां एक सिरफिरे द्वारा एकतरफा प्यार में घर में सो रही युवती पर छत से एसिड फेंक  दिया। जिससे युवती के साथ सो रहीं उसकी दो भतीजियां भी झुलस गईं। आरोपी ने युवती की शादी तय होने पर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आयोग ने उप पुलिस महानिरीक्षक, रीवा एवं पुलिस अधीक्षक, रीवा से चार बिन्दुओं पर शीघ्र जवाब मांगा है:-
01. पीड़ितों के इलाज की अद्यतन स्थिति क्या है ?
02. क्या पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता प्रदान की गई है ?
03. क्या आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार कोई कार्यवाही की गई है ?
04. आरोपी ने एसिड किस स्त्रोत से और कैसे प्राप्त किया ?

Related posts

जबलपुर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी में पकड़े गए डॉक्टर ने दमोह से बनवाई थी MBBS की फर्जी डिग्री,

NewsFollowUp Team

छायन के पीपलीपाड़ा में अधेड़ की हत्या।

NewsFollowUp Team

शिवसेना से चुनाव लड़ चुकी है; भोपाल से सीहोर बुलाती थी लड़कियां, 5 कॉलगर्ल समेत 10 गिरफ्तार

NewsFollowUp Team