News Follow Up
खेल

वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 97 रन पर ढेर, दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में

WI Vs SA: गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली वेस्टइंडीज की हालत काफी खराब नज़र आ रही है. खेल के पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 97 रन पर ढेर कर दिया. लुंगी एनगिडी ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि एनरिक नोर्जिया ने 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए. 

एनगिडी ने अपने करियर में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. इससे पहले उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में पांच विकेट लिये थे. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाये है. इस तरह से उसने 31 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीका का यह 11 सालों में पहला कैरेबियाई दौरा है.

पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 20 रन बनाये. एक समय उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन था लेकिन उसने सात ओवर और 11 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये. अपने पहले स्पैल में एक भी विकेट नहीं ले पाने वाले एनगिडी ने छोर बदलने पर सात रन के अंदर पांच विकेट हासिल कर दिये थे.

मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका

वेस्टइंडीज की समस्याएं यहीं पर समाप्त नहीं हुई. बल्लेबाज नक्रमाह बोनर को सिर में चोट लगने के कारण हटना पड़ा. अब कीरेन पावेल उनकी जगह लेंगे. नोर्जिया ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके दिये. उन्होंने एक समय आठ रन देकर तीन विकेट लिये थे. शाई होप (15), कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (15), बोनर (10) और काइल मायर्स (एक) सभी पहले सत्र में आउट हो गये थे.

दक्षिण अफ्रीका ने भी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर का विकेट पहले ओवर में गंवा दिया था. कीगन पीटरसन (19) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये. इसके बाद एडेन मार्कराम और रासी वान डर डुसेन ने तीसरे विकेट के लिये 79 रन जोड़े. मार्कराम दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 60 रन बनाकर आउट हुए. स्टंप उखड़ने के समय डुसेन 34 रन पर खेल रहे थे.

Related posts

दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में संजीत ने स्वर्ण पदक जीता

NewsFollowUp Team

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू बाद विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन, ये रिकार्ड भी उनके नाम

NewsFollowUp Team

2021 टी20 विश्व कप: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

NewsFollowUp Team