दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल पांचवें और छठे स्थान पर कायम हैं। राहुल और कोहली अभी इंग्लैंड दोरे पर हैं। वहीं श्रीलंका में खेल रही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर युजवेंद्र चहल रैंकिंग में ऊपर आये हैं। बल्लेबाजी में शिखर धवन 38 गेंद में 46 रन की पारी की बदौलत 29वें स्थान पर पहुंच गये। पहले टी20 मैच में 22 रन देकर चार विकेट लेने वाले भुवेनेश्वर गेंदबाजों की सूची में 16वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पहले मैच में किफायती रहे थे, उन्हें 10 स्थान का फायदा मिला जिससे वह सूची में 21वें नंबर पर पहुंचने में सफल रहे। दूसरी ओर श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा अपने अच्छे प्रदर्शन से दूसरे स्थान पर हैं। टी20 बल्लेबाजों की सूची में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नहीं खेलने के कारण वह शीर्ष दस से बाहर होकर 14वें स्थान पर पहुंच गये हैं। एकदिवसीय सूची में कोहली और रोहित शीर्ष 10 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पीछे हैं जबकि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर पर बने हुए हैं जबकि ऑल राउंडर सूची में रविंद्र जडेजा नौवे स्थान पर बने हुए