News Follow Up
खेलदेश

Golden Boy नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश, करोड़ों के इनाम से लेकर गाड़ी, मुफ्त हवाई सैर तक सबकुछ जानें

नई दिल्लीः टोक्यों ओलंपिक में भारत के भाल पर स्वर्ण सजाने वाले जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चौपड़ा ने दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. भाले की नोक से जैसे ही नीरज ने स्वर्ण पर निशाना साधा वैसे हीं देश भर में कई जगहों पर जश्न का माहौल शुरू हो गया. देश भर से नीरज को आगे के खेलों में और ज्यादा ‘खिलने’ के लिए बधाईंयों का सिलसिला चल पड़ा. नीरज के प्रदर्शन पर कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे थे तो कहीं मिटाईयां बांटी जा रही थी. हर तरफ से स्वर्ण पदक विजेता नीरज को बधाईयां भेजी जा रही थी. भाले की नोक पर टिकी उम्मीद ने जैसे ही स्वर्ण आकार लिया नीरज पर इनामों की बारिश भी शुरू हो गई.

जैवलिन थ्रो के व्यक्तिगत सपर्धा में सोना जीतने वाले नीरज के ऊपर हरियाणा सरकार ने इनामों की बारिश ऐसी की जैसे मानसून में घटाएं बरसती हो. हरियाणा सरकार ने अपने वादे के मुताबिक पहले तो छह करोड़ रुपये देने का एलान किया. इसके अलावा ग्रेड ए की नौकरी और पंचकूला में जमीन खरीदने पर 50 प्रतिशत की रियायत देगी. साथ ही हरियाणा सरकार ने यह भी घोषणा की है कि नीरज को पंचकुला में बनने वाले एथलेटिक्स के सेंटर फॉर एक्सीलेंस का प्रमुख बनाया जाएगा.

Related posts

थैलेसीमिया पीड़ित 30 हज़ार बच्चों को हर 15 दिन में खून चढ़ाना पड़ता है

NewsFollowUp Team

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ की दहशत, कभी दीवार, तो कभी छत पर दिखा,

NewsFollowUp Team

देश के 28 राज्यों में फैला नया वैरिएंट ओमिक्रोन

NewsFollowUp Team