News Follow Up
देश

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ की दहशत, कभी दीवार, तो कभी छत पर दिखा,

 उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बाघ रिहायशी इलाके में घुस गया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो तो घबरा गए। आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद टाइगर को काबू में लिया है। इधर पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव के स्थानीय लोगों में बाघ को देखने का रोमांच था। लोगों की भीड़ घर और छतों से खड़े होकर बाघ को देख रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने टाइगर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

बेहोशी की दवा के बाद भी बाघ उठ खड़ा हुआ

वन विभाग के कर्मचारी टाइगर को काबू करने के लिए बेहोशी की दवा का इंजेक्शन लेकर पहुंचे थे। उसे बेहोश करने के बाद आंखों पर काला कपड़ा डालने का प्रयास किया गया। फिर उसे तीन तरफ से घरने के बाद हरे रंग के कपड़े से ढंकने की कोशिश की गई। हालांकि बेहोशी की दवा के बाद भी बाघ को काबू करना आसान नहीं था।

ग्रामीणों ने सील कर दिया

इलाके में टाइगर को देखने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले दीवार की घेराबंदी कर दी। जहां बाघ बैठा हुआ था। इससे उसके मूवमेट का दायरा कम हो गया। लोगों ने रस्सी और तार से एरिया को सील कर दिया।

बाघ करीब 10 घंटे तक दीवार पर चहलकदमी करता रहा। ये पहला मौका नहीं जब जंगली जानवरी किसी गांव में घुसा हो। पीलीभीत में कई बार बाघों को देखा गया है।

Related posts

जून से आपकी रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सेवाओं और नियम में हो रहे ये पांच अहम बदलाव

NewsFollowUp Team

सद्गुरु कार्यक्रम में शामिल होंगे आज प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी चित्रकूट में

NewsFollowUp Team

राजस्‍थान में कोरोना से हुई मौत के मामलों की होगी ऑडिट, मुख्‍यमंत्री गहलोत बोले- हमारे यहां नहीं है मौत छिपाने की परंपरा

NewsFollowUp Team