News Follow Up
मध्यप्रदेश

समता एक्सप्रेस में टला हादसा:स्लीपर कोच के लीडिंग ट्रॉली में क्रेक, इटारसी में यात्रियों को उताकर कोच को हटाया,

विशाखापट्नम से हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली जा रही समता एक्सप्रेस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। इटारसी जंक्शन पर रेलवे कर्मचारी की सतर्कता से हादसा टल गया। ट्रेन के स्लीपर कोच S-6 की लीडिंग ट्रॉली में क्रेक आ गया। इटारसी में प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान क्रेक को रेलवे कर्मचारी रेल कर्मचारी रामबिहारी मीना ने देख लिया। तुरंत CNW के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। STR पर कन्फर्म कर एस-6 कोच को खाली कराकर अलग किया गया। यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को रवाना किया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे देरी से समता एक्सप्रेस भोपाल के लिए रवाना हुई।

रेलवे सूत्रों मुताबिक 02887 समता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन विशाखपट्नम से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। बुधवार सुबह 5.10 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंची। चैकिंग के दौरान सीएनडब्ल्यू कर्मचारी रामबिहारी मीना को कोच की चैकिंग के दौरान क्रेक नजर आया। फिर कोच को अलग किया गया। कोच में करीब 60 यात्री थे। जिन्हें उताकर दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। कोच को अलग करने के बाद ट्रेन को 6.45 बजे रवाना किया। भोपाल में ट्रेन में नया कोच लगाया गया

Related posts

शिवराज ने कसा तंज कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर मचे घमासान पर ,कही यह बात

NewsFollowUp Team

बैंक एजेंटो ने फर्जी किया काम एप्रूवल लेटर लगाकर बेच दीं आधा दर्जन गाडिय़ां

NewsFollowUp Team

मुक्त विश्वविद्यालय की एडमिशन प्रक्रिया को सरल बनायें – उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

NewsFollowUp Team