News Follow Up
व्यापार

GST Collection : सितंबर में हुआ 1,17,010 करोड़ रुपये का GST कलेक्शन, सालाना आधार पर हुई 23% की वृद्धि

नई दिल्ली। सितंबर के महीने में 1,17,010 करोड़ रुपये का सकल GST राजस्व एकत्र किया गया है, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 23 फीसद अधिक है। इस दौरान, माल के आयात से प्राप्त राजस्व 30 फीसद अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 20 फीसद ज्यादा है। सितंबर 2020 के लिए राजस्व, सितंबर 2019 के 91,916 करोड़ रुपये के राजस्व से 4 फीसद तक अधिक था। सितंबर महीने में GST संग्रह 20,578 करोड़ रुपए, एसजीएसटी संग्रह 26,767 करोड़ रुपए, आईजीएसटी संग्रह 60,911 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्रित 29,555 करोड़ रुपए सहित) और उपकर संग्रह 8,754 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्र किए गए 623 करोड़ रुपए सहित) था।

सरकार ने नियमित सेटलमेंट के तौर पर सेंट्रल GST से ​​28,812 करोड़ रुपए, और आईजीएसटी से एसजीएसटी को 24,140 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है। सितंबर के महीने में रेगुलर सेटलमेंट के बाद केंद्र और राज्यों ता कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 49,390 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 50,907 करोड़ रुपए है।चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में औसत मासिक सकल GST संग्रह 1.15 लाख करोड़ रुपए का रहा है, जो कि वर्ष की पहली तिमाही में 1.10 लाख करोड़ रुपए के औसत मासिक संग्रह से 5 फीसद तक अधिक है।इससे यह पता चलता है कि, अर्थव्यवस्था तेज गति से ठीक हो रही है। आर्थिक विकास के साथ-साथ, चोरी-रोधी गतिविधियों, विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई भी जीएसटी संग्रह में वृद्धि में योगदान दे रही है। उम्मीद है कि राजस्व में सकारात्मक रुझान जारी रहेगा और वर्ष की दूसरी छमाही में और अधिक राजस्व प्राप्त होगा।एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केंद्र ने राज्यों को अपने GST राजस्व के अंतर को पूरा करने के लिए 22,000 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

Related posts

Gold Silver Price Today: सोने के दामों में दर्ज की गई गिरावट, चांदी में आया उछाल, जानें आज के रेट

NewsFollowUp Team

Goldman Sachs ने अमेरिका के GDP Growth से जुड़े अनुमान को घटाया; 2021, 2022 में इस रफ्तार से बढ़ेगी इकोनॉमी

NewsFollowUp Team

Share Market Today: शेयर बाजार में शानदार तेजी, Sensex फिर 51,000 के पार बंद, इन शेयरों ने मचाया धमाल

NewsFollowUp Team