News Follow Up
व्यापार

बंद पड़े दुग्ध पार्लर जरूरतमंद हितग्राहियों को आवंटित होंगे

मध्यप्रदेशभोपालबंद पड़े दुग्ध पार्लर जरूरतमंद हितग्राहियों को आवंटित होंगेBy MP News 360 Team -October 5, 20215 0भोपाल । अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विकास जे.एन. कंसोटिया ने कहा कि प्रदेश में यदि कहीं दुग्ध पार्लर बंद पड़े हैं, तो उन्हें जरूरतमंद हितग्राहियों को आवंटित कर प्रारंभ कराया जाए। श्री कंसोटिया ने यह निर्देश गत दिवस झाबुआ में दुग्ध शीत केन्द्र में निरीक्षण के दौरान दिये। श्री कंसोटिया ने कहा कि शीत केन्द्र का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कर नई मशीनों की स्थापना करें। दूध एवं दुग्ध उत्पाद का संग्रहण एवं विक्रय बढ़ायें।एक्स-रे और सोनोग्रॉफी मशीन का भरपूर उपयोग करेंअपर मुख्य सचिव ने पॉलीक्लीनिक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को स्वस्थ पशुपालन के लिये प्रेरित करें। उन्होंने वर्ष 2021-22 में मात्र 5 एक्स-रे होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सा मशीनों का भरपूर उपयोग करने को कहा।मवेशियों की टेगिंग करेंश्री कंसोटिया ने पालतू पशुओं की टेगिंग और बधियाकरण अभियान में 15 से 30 सितंबर तक किये जाने वाले ग्रामवार निकृष्ट सांडो की जानकारी ली। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान कार्य को बेहतर ढंग से करने के लिये ए.आई. प्रशिक्षण करवाने को कहा। श्री कंसोटिया ने विभिन्न विभागीय गतिविधियों के साथ हितग्राहियों के घर पहुँचकर गौ, भैंस, बकरी और मुर्गी पालन आदि की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान के भी निर्देश दिये।

Related posts

पोस्ट ऑफिस: FD से लेकर PPF और सुकन्या समृद्धि से RD तक, स्मॉल सेविंग्स पर घट गया ब्याज

NewsFollowUp Team

1 जुलाई से इस बैंक का बदल जाएगा IFSC कोड, बेकार हो जाएगी चेकबुक, जानिए आपके खाते पर क्या होगा असर

NewsFollowUp Team

शेयर बाजार की तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी ने आज बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड

NewsFollowUp Team