News Follow Up
क्राइम

प्रेमिका से मिलने आया था बदमाश मुढभेड़ में हुआ गिरफ्तार हत्या और लूट के बाद तीन प्रदेशो में भागा था बदमश

आगरा: हसन अली पुलिस से बचने के लिए तीन प्रदेशो में भागता रहा , एत्माद्दोला छेत्र में शराब ठेखा के केश कलेक्शन मैनेजर की हत्या कर छह लाख रूपए लूटने वाला बदमाश अली हसन पकड़ा गया घर के पास प्रेमिका को रूपए देने वापस आया तोह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस से मुढभेड़ में जबावी फायरिंग में उसके दोनों पैरो में गोली लगी पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया उसके दो साथी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है |
पुलिस उनकी तलाश कर रही है |
लूटी गयी रकम में से पुलिस को दो लाख रूपए ही बरामद हुए है | केश कलेक्शन मैनेजर सोनू यादव की हत्या कर के हसन अली मध्यप्रदेश , गुजरात और महाराष्ट्र भगा था पहले ग्वालियर फिर झाँसी उसके बाद नासिक वह से मुंबई अपने दोस्त के घर राजू खान के घर रुका | पुलिस को उसकी भनक लगायी पुलिस जब वह पहुंची तोह वो वह से भाग गया और भाग के अहमदाबाद पंहुचा उसने लूटी हुई रकम में से कुछ राजू खान को भी दिए थे फिर उदयपुर , भरतपुर होते हुए वापस आया उसने 40 हजार रूपए खर्च कर दिए |

Related posts

MP के बड़वानी में आर्म्स मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई रैकेट का इंटरस्टेट कनेक्शन; पंजाब DGP बोले- राष्ट्र विरोधी तत्वों को सप्लाई

NewsFollowUp Team

महिला हवलदार के साथ तीन पुलिसकर्मियों को जेल

NewsFollowUp Team

शिवसेना से चुनाव लड़ चुकी है; भोपाल से सीहोर बुलाती थी लड़कियां, 5 कॉलगर्ल समेत 10 गिरफ्तार

NewsFollowUp Team