आगरा: हसन अली पुलिस से बचने के लिए तीन प्रदेशो में भागता रहा , एत्माद्दोला छेत्र में शराब ठेखा के केश कलेक्शन मैनेजर की हत्या कर छह लाख रूपए लूटने वाला बदमाश अली हसन पकड़ा गया घर के पास प्रेमिका को रूपए देने वापस आया तोह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस से मुढभेड़ में जबावी फायरिंग में उसके दोनों पैरो में गोली लगी पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया उसके दो साथी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है |
पुलिस उनकी तलाश कर रही है |
लूटी गयी रकम में से पुलिस को दो लाख रूपए ही बरामद हुए है | केश कलेक्शन मैनेजर सोनू यादव की हत्या कर के हसन अली मध्यप्रदेश , गुजरात और महाराष्ट्र भगा था पहले ग्वालियर फिर झाँसी उसके बाद नासिक वह से मुंबई अपने दोस्त के घर राजू खान के घर रुका | पुलिस को उसकी भनक लगायी पुलिस जब वह पहुंची तोह वो वह से भाग गया और भाग के अहमदाबाद पंहुचा उसने लूटी हुई रकम में से कुछ राजू खान को भी दिए थे फिर उदयपुर , भरतपुर होते हुए वापस आया उसने 40 हजार रूपए खर्च कर दिए |