News Follow Up
व्यापार

10 हजार रुपए से कम कमाते हैं ये 8 करोड़ श्रमिक, ई-श्रम पोर्टल के आंकड़ों में हुआ खुलासा

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में से 92 प्रतिशत की आय 10 हजार रुपये प्रति माह या उससे कम है। पोर्टल पर पंजीकृत कुल श्रमिकों में से 72 प्रतिशत श्रमिक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के हैं।ई-श्रम पोर्टल देश में असंगठित कामगारों का एक व्यापक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने में मदद करने के लिए है। पोर्टल का उद्देश्य देश में 38 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के वितरण को बढ़ावा देना है। इसे 26 अगस्त, 2021 को शुरू किया गया था।नवनीतम आंकड़ों के अनुसार अबतक कुल 8.01 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ने पोर्टल पर पंजीकरण किया हैं। यह आंकड़े दर्शाते है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक गरीबी में जी रहे हैं और उनमें से अधिकांश सामाजिक रूप से पिछड़े समुदायों से हैं।आंकड़ों के अनुसार पोर्टल पर पंजीकृत 92.37 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आय दस हजार रुपये प्रति माह या उस काम है, जबकि केवल 5.58 प्रतिशत श्रमिकों की आय 10,001 से 15,000 रुपये प्रति माह के बीच है। आंकड़ों के सामाजिक श्रेणी विश्लेषण से पता चलता है कि 72.58 प्रतिशत पंजीकृत श्रमिक सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों से हैं। इनमे से 40.44 प्रतिशत ओबीसी, 23.76 प्रतिशत एससी और 8.38 प्रतिशत एसटी शामिल हैं। वही सामान्य श्रेणी के श्रमिकों का अनुपात 27.41 प्रतिशत है।आंकड़ों से यह भी पता चला है कि पोर्टल पर पंजीकृत 86.58 प्रतिशत श्रमिकों ने बैंक खाते का विवरण प्रदान किया है। वही पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों में 61.4 प्रतिशत 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के हैं, जबकि 22.24 प्रतिशत की आयु 40 से 50 वर्ष के बीच है।

Related posts

एक सप्ताह में रिकॉर्ड 1073 करोड़ निकासी

NewsFollowUp Team

मुकेश अंबानी नंबर-1, बिड़ला-बजाज का जोरदार कमबैक आ गई अमीरों वाली लिस्ट

NewsFollowUp Team

खत्म होगी ग्रुप की नीलामी

NewsFollowUp Team