News Follow Up
व्यापार

आज से पांच दिन तक सस्ते दाम में खरीद सकते हैं सोना

लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme- SGB) 2021-22 आज से खुल रही है। यह स्कीम तीन दिसंबर तक चालू रहेगी यानी आपके पास सस्ते दाम में कीमती पीली धातु खरीदने के लिए पांच दिनों का समय है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, इस स्कीम के तहत जारी गोल्ड बॉन्ड लिए इश्सू प्राइज 4,791 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं।भारत सरकार ने आरबीआई की सलाह से उन निवेशकों को नॉमिनल वैल्यू पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और आवेदन के लिए पेमेंट डिजिटल मोड के माध्यम से करेंगे। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,741 रुपये प्रति ग्राम सोना रखा गया है। बता दें कि सीरीज VII का इश्यू प्राइस 4,761 रुपये प्रति ग्राम सोना था। आरबीआई भारत सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। ये बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। गौरतलब है कि एसजीबी स्कीम नवंबर 2015 में शुरू की गई थी। इस स्कीम शुरू करने का उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना था। बॉन्ड के दाम सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम 3 कार्य दिवसों के लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की तरफ से जारी किए गए 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के सिम्पल एवरेज के आधार पर तय की जाती है। बता दें कि गोल्ड बॉन्ड की अवधि आठ सालों की होगी। खरीदारों को 5वें साल के बाद एग्जिट ऑप्शन मिलेगा, जिसे अगली ब्याज के भुगतान की तारीख पर इस्तेमाल किया जा सकता है। निवेशकों को सालाना 2.50 फीसदी की तय दर पर ब्याज मिलेगी, जिसका भुगतान साल में दो बार किया जाएगा।सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। जबकि खरीदार कम से कम एक ग्राम सोने का निवेश कर सकता है। इसके साथ हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली या HUF 4 किलोग्राम और ट्रस्ट और समान इकाई अप्रैल से मार्च तक हर वित्त वर्ष 20 किलोग्राम का निवेश कर सकते हैं। गौरतलब है कि ये गोल्ड बॉन्ड भारत सरकार की ओर से आरबीआई जारी करता है।

Related posts

मुकेश अंबानी नंबर-1, बिड़ला-बजाज का जोरदार कमबैक आ गई अमीरों वाली लिस्ट

NewsFollowUp Team

GST Collection : सितंबर में हुआ 1,17,010 करोड़ रुपये का GST कलेक्शन, सालाना आधार पर हुई 23% की वृद्धि

NewsFollowUp Team

Gold Price: सोने का दाम गिरा, चांदी फ्लैट स्तर पर आई, जानिए लेटेस्ट रेट

NewsFollowUp Team