News Follow Up
देश

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई-17 वी5 हेलीकाप्टर क्रैश, 11 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 13 अफसर सवार थे। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं, जो बुरी तरह जल चुके हैं।हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जनरल बिपिन रावत गंभीर रूप से घायल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इस हादसे पर वे संसद में गुरुवार को बयान देंगे। जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को यह पद संभाला। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे।हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे1. जनरल बिपिन रावत2. मधुलिका रावत3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर4. ले. क. हरजिंदर सिंह5. नायक गुरसेवक सिंह6. नायक. जितेंद्र कुमार7. लांस नायक विवेक कुमार8. लांंस नायक बी. साई तेजा9. हवलदार सतपाल85% तक जल गए हैं शवहेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। हेलिकॉप्टर दोपहर 12:20 बजे तब क्रैश हुआ, जब वह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम मौजूद है। जो शव बरामद किए गए हैं, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है, क्योंकि ये 85% तक जल गए हैं। कुछ और शव पहाड़ी से नीचे नजर आ रहे हैं। हादसे के जो विजुअल सामने आए हैं, उनमें हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और उसमें आग लगी हुई है।

Related posts

 छत्‍तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 27 नए मामले, रायगढ़ में सबसे ज्‍यादा केस

NewsFollowUp Team

अब और कैसी तबाही का मंजर दिखाएगा कोरोना? भारत में 1 दिन में 4 लाख केस मिले

NewsFollowUp Team

गंगा में तैरती लाशें, 45 दिन में 28 मौतें, कहीं सब बीमार… गांवों में यह क्या हो रहा!

NewsFollowUp Team