News Follow Up
विदेश

बांग्लादेश- कोर्ट ने साथी की हत्या के दोषी 20 छात्रों को सुनाई मौत की सजा

ढाका । बांग्लादेश में लगभग दो साल पहले सरकार की आलोचना करने वाली फेसबुक पोस्ट को लेकर छात्रावास में एक छात्र को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में यहां की एक कोर्ट ने बुधवार को 20 छात्रों को दोषी करार देते हुए मौत की सजा का ऐलान किया है। छात्र बांग्लादेश अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीयूईटी) में पढ़ाई कर रहे थे। ढाका के त्वरित सुनवाई अधिकरण-1 के न्यायाधीश अबू जफर मोहम्मद कमरुज्जमां ने छात्र की हत्या के 20 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जबकि पांच अन्य छात्रों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। फैसले में कहा गया है कि मामले की क्रूरता ने अदालत को भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए दोषियों को मृत्युदंड देने के लिए मजबूर किया। अदालत ने कुल 25 आरोपियों में से किसी को भी निर्दोष नहीं पाया। हालांकि, इनमें से तीन पर उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया गया क्योंकि वे 21 वर्षीय अबरार फहाद की हत्या के बाद छह अक्टूबर, 2019 से फरार थे। सभी दोषी छात्र सत्तारूढ़ अवामी लीग के छात्र मोर्चा बांग्लादेश छात्र लीग (बीसीएल) से जुड़े थे। हालांकि, बीसीएल ने इन छात्रों को संगठन से निष्कासित कर दिया था जबकि बीयूईटी अधिकारियों ने घटना के तुरंत बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया था। भारत के साथ साझा नदियों के जल बंटवारे के मुद्दे पर सत्तारूढ़ अवामी लीग की आलोचना करने के बाद फहाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

Related posts

विदेश में भी मौजूद हैं कई मंदिर जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे वाह!

NewsFollowUp Team

न्यू ज़ीलैंड लेबर पार्टी की जेसिंडा एक बार फिर बनी देश की पीएम।

News FollowUP Team

उत्तरी आइलैंड के पूर्वी तट पर भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई तीव्रता

NewsFollowUp Team