News Follow Up
देश

India Coronavirus Update: कोरोना के 8,503 नए मामले आए सामने, सक्रिय केस बढ़े, मौतें भी 600 के पार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गुरुवार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है और साथ ही मौतों में भी इजाफा हुआ है। देखा जाए तो नए मामले कई दिनों से 10 हजार से नीचे ही बने हुए हैं। देश में महामारी फिलहाल काबू में लगती है, लेकिन नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले मिलने के बाद एक बार फिर से लोगों में गंभीरता देखी जा सकती है। अभी कुछ राज्यों में ही इस नए वेरिएंट के मामले रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन इसको लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। इस बीच भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। शुक्रवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 8,503 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। इसके साथ ही देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 46 लाख 74 हजार 744 हो गई है, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 94,943 हो गए। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 624 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,74,735 हो गई है। 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 201 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत दर्ज की गई है।पिछले 43 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.66 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 67 दिनों से यह दो फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 0.72 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 26 दिनों से यह एक फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 05 हजार 066 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत हो गई। बीते दिन 7,678 लोग डिस्चार्ज हुए।राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 131.18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। भारत की COVID-19 टैली की बात करें तो 7 अगस्त (2020) को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख मामलों को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख मामलों को पार कर गया था। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। भारत ने 4 मई तक दो करोड़ मामलों और 23 जून को तीन करोड़ के गंभीर आंकड़ों को पार कर लिया था।

Related posts

24 घंटे में सामने आए 1.79 लाख नए मामले, लेकिन रिकवरी लेकर आई राहत

NewsFollowUp Team

वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक: पीएम मोदी

NewsFollowUp Team

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को राष्ट्रपति ने वीर चक्र से किया सम्मानित , मार गिराया था पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ-16

NewsFollowUp Team