News Follow Up
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर और सप्तपर्णी का पौधा रोपा

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रोफेसर श्री सचिन चतुर्वेदी तथा भोपाल सिटी लाइव के प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री चतुर्वेदी और संस्था के श्री आनंद शर्मा, श्रीमती विनीता सिंह, कुमारी श्रद्धा द्विवेदी के साथ सप्तपर्णी और गुलमोहर का पौधा लगाया।मुख्यमंत्री श्री चौहान सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे व्यक्तियों के साथ पौध-रोपण करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान का उद्देश्य वृक्षारोपण को जन-आंदोलन का स्वरूप देना है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौध-रोपण किया जाता है। भोपाल सिटी लाइव, समाज कल्याण के लिए बना 72 हजार सदस्यों का समूह है। समूह द्वारा भोपाल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए चलाए गए अभियान के परिणाम स्वरूप भोपाल नगर निगम द्वारा ग्रुप को वर्ष 2020-21 में स्वच्छता एंबेसडर बनाया गया। कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुँचाने, लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस और आवश्यक दवाइयाँ जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने में सहयोग किया है। लगाए गए गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। गुलमोहर की पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छो में खिले फूल, इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़,पत्तियों की जगह फूलों से लदे रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। सप्तपर्णी सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इस औषधीय पौधे का उपयोग विभिन्न दवाओं के निर्माण में किया जाता है।

Related posts

मध्य प्रदेश में अब नई सड़कों पर निजी वाहनों से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स

NewsFollowUp Team

आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति जैन द्वारा पर्यावास भवन परिसर में ध्वजारोहण सम्पन्न

NewsFollowUp Team

रीवा में महिला सरपंच की एक एकड़ में आलीशान बंगला, अंदर स्वीमिंग पूल ; 4 ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड

NewsFollowUp Team