News Follow Up
मध्यप्रदेश

लाखो की उधारी लेकर हडपने से दुखी होकर की थी फैक्ट्री मालिक ने खुदकुशी, दो पर मामला दर्ज

भोपाल। शहर के मिसरोद थाना इलाके मे बीते साल 2 सितंबर 2021 को फैक्ट्री मालिक द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले मे पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जॉच मे सामने आया कि मृतक से दो लोगों ने 10-10 लाख की रकम उधार लेकर हड़प ली थी, जिससे डिप्रैशन मे आकर फैक्ट्री मालिक ने यह आत्मघाती कदम उठाया था। जॉच टीम ने बताया कि आत्महत्या के मामले में मृतक द्वारा छोडे गये सुसाइड नोट के साथ ही मृत्यु के पहले रिकार्ड किया गया वीडियो भी अहम साक्ष्य साबित हुआ। मिसरोद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रमाकांत वर्मा (30) ग्यारह मील स्थित सौम्या फारच्यून हेरिटेज में रहते थे। वो मूल रुप से मंडीदीप मे रहने वाले थे, ओर उनका मंडीदीप में फ्लेवर्ड मिल्क कोल्ड ड्रिंक बनाने वाला कारखाना था। बीती 2 सितंबर 2021 को रमाकांत ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। हादसे के समय उनकी पत्नी मंडीदीप स्थित मायके गई हुई थी। खुदकूशी की घटना का पता अगले दिन उस समय लगा जब रमाकांत की पत्नि अगली सुबह घर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्जकर आत्महत्या के कारणो की जॉच शुरु की जिसमे सामने आया कि बबलू ठाकुर एवं पाली नामक दो लोगो को 10-10 लाख रुपये उधार दिये थे, लेकिन दोनों रुपये वापस देने के लिये काफी समय से टाल मटोल कर रहे थे। वही रमाकांत का काफी पैसा गुजरात में भी फंसा हुआ था, उधारी की रकम न मिलने से उनका कारोबार काफी नुकसान मे चला गया था। इन्ही कारणो से डिप्रैशन मे आये रमाकांत ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया था। जॉच के आधार पर पुलिस ने बबलू ठाकुर ओर पाली नामक दो लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Related posts

जमीन पर दबंगों के कब्जे से परेशान होकर 80 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा परिवार पुलिस उतारने की कोशिश कर रही

NewsFollowUp Team

बैतूल में द बर्निंग ट्रक ड्राइवर ने हवा के विपरीत दिशा में ट्रक चलाकर काबू पाया

NewsFollowUp Team

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या को लेकर शहडोल बंद रद

NewsFollowUp Team