News Follow Up
देश

बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में 34 हजार की गिरावट

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए दैनिक मामलों के ट्रेंड में काफी असमानता देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में करीब 34 हजार की गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी से 627 मरीजों की मौत हो गई। कल जो आंकड़े जारी हुए थे, उसके मुताबिक 2,86,384 नए मामले सामने आए थे।केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,47,443 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। एक्टिव केस की बात करें तो देश में 21,05,611 ऐसे मामले हैं, जिसके बढ़ने की दैनिक दर फिलहाल 5.18 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक टीकों की 1,64,44,73,216 से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। भारत में 4 मई को संक्रमितों की कुल संख्या दो करोड़, 23 जून को तीन करोड़ और बुधवार को चार करोड़ से अधिक हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Related posts

उत्पादन लागत बढ़ने से मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट के दाम बढ़ाए

NewsFollowUp Team

जांच मेें निगेटिव, मौत के बाद आ रही रिपोर्ट पाजिटिव

NewsFollowUp Team

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ की दहशत, कभी दीवार, तो कभी छत पर दिखा,

NewsFollowUp Team