News Follow Up
देश

 इंदौर की प्रिया सिंह शुक्ला ने जीता मिसेस पाजिटिव यूनिवर्स का ताज;

 हमारा इंदौर केवल स्वच्छता और सुंदरता के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यहां ऐसी कई खूबियां हैं, जिनके कारण देश-विदेश में शहर की अलग पहचान है। इस शहर में हुनर को तराशने की काबीलियत है। इसी सकारात्मकता का प्रमाण है कि मैं मिसेस पाजिटिव यूनिवर्स का ताज प्राप्त कर सकी।

 हमारा इंदौर केवल स्वच्छता और सुंदरता के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यहां ऐसी कई खूबियां हैं, जिनके कारण देश-विदेश में शहर की अलग पहचान है। इस शहर में हुनर को तराशने की काबीलियत है। इसी सकारात्मकता का प्रमाण है कि मैं मिसेस पाजिटिव यूनिवर्स का ताज प्राप्त कर सकी।

जिस दिन यह ताज मुझे पहनाया गया, उसके एक रात पहले आयोजन समिति के कुछ सदस्य मेरे पास आए और मुझे बताया कि निर्णायकों ने मुझे कम अंक दिए हैं। इस पर मैंने उन्हें आत्मविश्वास के साथ सकारात्मक उत्तर दिया। मुझे बाद में पता चला कि यह उनकी सकारात्मकता मापने की प्रक्रिया थी, जिसके आधार पर मुझे यह ताज मिला। अब तक यह आयोजन फिलीपींस में होता आया है, किंतु 46 वर्ष में पहली बार ताज इंदौर के हिस्से आया। यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर का सुन्दरता प्रतियोगता भी अब इंदौर में भी होने जा रहा है।

इंदौर की युवतियों को आगे लाना है

फिलीपींस में हुई स्पर्धा में विजेता बनकर लौटी प्रिया अब अपने शहर की युवतियों के लिए कुछ करना चाहती हैं। इसी कोशिश में उन्होंने फिलीपींस में आयोजन समिति के अधिकारियों से इंदौर में मिसेस एशिया पैसेफिक करवाने की बात कही, तो मिसेस पाजीटिव स्पर्धा को इंदौर में करवाने की सहमति मिल गई। प्रिया सिंह कहती हैं कि यह स्वीकृति यहां की स्वच्छता, सुंदरता और यहां के लोगों के हुनर के आधार पर मिली। इस शहर से मुझे प्रशिक्षण मिला, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और यहां के डिजाइनर द्वारा तैयार परिधान पहनकर ही मैंने कई राउंड में सफलता भी प्राप्त की। अब मैं अपने इस शहर के लिए कुछ करना चाहती हूं और इसी का परिणाम है यह कान्टेस्ट।

30 देशों के प्रतिभागी होंगे शामिल

इंदौर में होने वाले आयोजन में 30 से अधिक देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके तहत पहले मिसेस एशिया पैसिफिक, मिस एशिया पैसिफिक और अंत में मिस्टर एशिया पैसिफिक पेजेंट का आयोजन होगा। कान्टेस्ट की शुरुआत मिसेस श्रेणी से होगी। इनमें तीन आयु वर्ग में चयन किया जाएगा। पहला आयुवर्ग 18 से 35, दूसरा 35 से 45 और तीसरा 45 से अधिक उम्र का होगा।

Related posts

कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, पिछले 24 घंटे में 27 हजार नए केस, 383 संक्रमितों की मौत

NewsFollowUp Team

छत्तीसगढ़ में मनरेगा के लक्ष्य का आधा काम पहली तिमाही में ही पूरा

NewsFollowUp Team

मोदी के मौन संदेश में सत्ता के लिए दिशा निर्देश, रैली में स्वस्फूर्त उपस्थिति के कारण भीड़ के सारे आकलन विफल

NewsFollowUp Team