News Follow Up
राजनीति

मेहर में कन्द्रमंत्री ज्योति आदित्यनाथ सिंधिया ने सरकारी योजनाओ की ब्रांडिंग की

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को चुनाव प्रचार अभियान के तहत सतना पहुंचे। उन्होंने त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा के दरबार मे दर्शन कर आरती किया और मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सिंधिया ने मैहर के घन्टाघर में भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। सिंधिया ने मैहर नगर में रोड शो भी किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र एवं केंद्र की योजनाओं की ब्रांडिंग भी की ।

सिंधिया ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार की शुरुआत में माता शारदा के दर्शन करके करना चाहता था। ये मैहर विंध्य क्षेत्र का भाग है जिससे सिंधिया परिवार का दिल का संबंध हमेशा रहा है। माता शारदा की कृपा रही है। मेरी दादी पूर्व राजमाता ने अपने जीवन के हर महत्वपूर्ण लम्हे में मैहर वाली माता का आशीर्वाद लिया।

सिंधिया बोले-मैहर स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया

मेरे पिता जी भी जब भी विंध्य आते थे तब माता के दर्शन करके जाते थे। उस जमाने मे सड़क- रोपवे नहीं होता था। तब उन्होंने रेल मंत्री के रूप में आने पर उन्होंने मैहर स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया।

Related posts

इंदौर में स्ट्रांग रूम में बंद ईवीएम की अब कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

NewsFollowUp Team

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक पर त्रिपुरा में FIR दर्ज, पुलिस को ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का है आरोप

NewsFollowUp Team

संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आज भारत बंद का आव्हान

NewsFollowUp Team