नर्सिंग छात्रों को परीक्षा से पहले तैयारी का और समय मिल गया है। मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्रदेशभर के नर्सिंंग कॉलेजों में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग व एमएसएसी नर्सिंग के छात्रों की होने वाली परीक्षा की तारीख आगे बढ़ गई है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
21 को होने वाला पेपर अब 18 दिसंबर को होगा
बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग की मुख्य परीक्षा व सप्लीमेंट्री परीक्षा के दो-दो पेपर की तारीख आगे बढ़ गई है। एमयू ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीएसी नर्सिंग प्रथम वर्ष का एनाटमी फिजियोलॉजी का 21 नवंबर को होने वाला पेपर अब 18 दिसंबर को होगा।
नर्सिंग फाउंडेशन का पेपर अब 21 नवंबर की जगह 15 दिसंबर को होगा
बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की दो पेपर की सप्लीमेंट्री परीक्षा की भी तारीख बदली गई है। नर्सिंग फाउंडेशन का पेपर अब 21 नवंबर की जगह 15 दिसंबर को होगा। न्यूट्रीशियन व डाइटेटिक्स का पेपर 23 नवंबर की जगह अब 18 दिसम्बर को होगा। एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा के पेपर की तारीख भी आगे बढ़ गई है। नर्सिंग एजुकेशन का 21 नवंबर को होने वाला पेपर अब 30 दिसंबर को होगा। एडवांस नर्सिंग प्रेक्टिस का पेपर 23 नवंबर की जगह 4 दिसंबर को होगा।