News Follow Up
देश

दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, नीतीश ले सकते हैं बड़ा फैसला

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू (JDU) के लिए शुक्रवार का दिन अहम होने जा रहा है। दिल्ली में पहले जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसके बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे? यदि हां, तो उनकी जगह किसको जिम्मेदारी दी जाएगी?

दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में सुबह 11.30 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसके बाद 3.30 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होना है।

तय माना जा रहा है कि ललन सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे। पार्टी का एक बड़ा धड़ा नीतीश कुमार को यह जिम्मेदारी देने के पक्ष में हैं, लेकिन क्या होगा यदि नीतीश कुमार ही इन्कार कर दे।

क्या कोई बड़ा फैसला लेंगे नीतीश कुमार

यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। दरअसल, इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को संजोजक बनाए जाने की मांग उठी थी, जिस पर फैसला नहीं हुआ है। और तो और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भी उनके नाम की चर्चा नहीं की जा रही है।

ऐसे में जदयू नेताओं में असंतोष है। दूसरा, इसी मुद्दे पर बिहार की राजनीति में उथल-पुथल देखी जा रही है।

इससे पहले गुरुवार को नीतीश कुमार पटना से दिल्ली पहुंचे। यहां बंद कमरे में लंबे समय तक ललन सिंह के साथ उनकी मुलाकात हुई।

जदयू के नेताओं का कहना है कि पार्टी में सबकुछ ठीक है। भाजपा भ्रम फैला रही है।

Related posts

पीएम ने की ट्रेन हादसे पर रेलमंत्री से बात, शुक्रवार को घटनास्थल पर जाएंगे अश्विनी वैष्णव

NewsFollowUp Team

तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के तौर पर मान्यता दी गई

NewsFollowUp Team

सरकार ने वैक्सीन की स्टॉक व WHO की गाइडलाइन की अनदेखी की…देश में टीकों की किल्लत पर बोला सीरम

NewsFollowUp Team