News Follow Up
देश

सियासी हलचल के बीच ईडी की बड़ी कार्रवाई, हेमंत सोरेन के करीबियों के 12 ठिकानों पर छापे

झारखंड की राजनीति के लिए बुधवार का दिन अहम होने जा रहा है। सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्रवाई के कारण हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। यही कारण है कि उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को उपचुनाव लड़ाने और मुख्यमंत्री बनाने की योजना बनाई है।

अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

इस बीच, अवैध खनन मामले में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। हेमंत सोरेन के करीबियों के यहां 12 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। इनमें हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और साहिबगंज के डीएम भी शामिल हैं।

रांची में शाम 4.30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। झारखंड में JMM अभी कांग्रेस व अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार चला रही है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक सरफराज अहमद गांडेय विधानसभा से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि कल्पना को इसी सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा।

पूरे घटनाक्रम पर भाजपा की भी नजर है। भाजपा ने राज्यपाल के पास जाने और सोरेन सरकार की शिकायत करने की योजना बनाई है।

Related posts

उत्पादन लागत बढ़ने से मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट के दाम बढ़ाए

NewsFollowUp Team

देश में 3 दिन में नए केस 4.02 लाख से घटकर 3.55 लाख पर आए,

NewsFollowUp Team

केन्द्रीय कैबिनेट का अहम फैसला, कपड़ा उद्योग के लिए PLI स्कीम को मंजूरी, रबी फसलों पर सरकार ने बढ़ाई MSP

NewsFollowUp Team