News Follow Up
देश

जनवरी में आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को होगी परेशानी

जनवरी में अलग-अलग मंडलों में रेलवे सुधार कार्य के कारण ब्लाक प्रस्तावित किए गए हैं। इससे इंदौर से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त होंगी और कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। आगामी सप्ताह से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। लोगों को यात्रा पूरी करने के लिए अन्य माध्यम को चुनाव करना पड़ेगा।

जनवरी-24 में इंदौर से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त होंगी और कई परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। वाराणसी और भोपाल मंडल में लिए गए ब्लाक के कारण ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। 7 जनवरी से 4 फरवरी तक अलग-अलग ट्रेनें निरस्त होंगी। वाराणसी मंडल में ब्लाक के कारण डा. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 7 जनवरी से 4 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

भोपाल मंडल में प्रस्तावित ब्लाक के कारण इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 14 जनवरी तक, डा. अम्बेडकर नगर-रीवा-डा. अम्बेडकर नगर 9 से 14 जनवरी, इंदौर-सिवनी-छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 9 से 17 जनवरी तक, इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 12 से 16 जनवरी तक निरस्त की गई है।

यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

नए साल में इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से भी चलाई जाएंगी। इनमें 19313-14 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-रूठियाई-मक्सी चलेंगी। 19322-23 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-गुना-मक्सी चलेगी।

Related posts

घने कोहरे के आगोश में दिल्ली, यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाणा, देखिए लेट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

NewsFollowUp Team

कभी भी चक्रवाती तूफान में बदल सकता है यास, ओडिशा ने कई जिलों को किया अलर्ट

NewsFollowUp Team

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत 5 राज्यों के CM भी मौजूद रहेंगे

NewsFollowUp Team