News Follow Up
व्यापार

Bhopal News : मंडी में गेहूं की बंपर आवक, होली के बाद बढ़ेगी

भोपाल की करोंद मंडी में इन दिनों गेहूं की बंपर आवक हो रही है। प्रतिदिन पांच हजार क्विंटल तक गेहूं बिकने आ रहा है। किसानों को अपनी उपज के भाव भी बेहतर मिल रहे हैं। अनाज व्यापारियों का कहना है कि होली के बाद मंडी में गेहूं की आवक बढ़ जाएगी। प्रतिदिन औसत 10 हजार क्विंटल तक गेहूं बिकने आएगा। गेहूं के साथ चने की भी अच्छी आवक है।गुस्र्वार को करोंद मंडी में गेहूं की आवक पांच हजार 100 क्विंटल तक रही। इसमें 4500 क्विंटल गेहूं लोकवन व अन्य किस्म का रहा, जबकि 600 क्विंटल गेहूं शरबती रहा। लोकवन किस्म के भाव 1480 से 2047 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। वहीं शरबती किस्म का गेहूं ढाई हजार रुपये प्रति क्विंटल से अधिक है। इसी प्रकार चने की आवक भी हो रही है। रोज औसत एक हजार क्विंटल तक चना बिकने आ रहा है।होली के चलते आवक घटी, बाद में बढ़ेगीअनाज मंडी व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष हरीश कुमार ज्ञानचंदानी एवं प्रवक्ता संजीव जैन ने बताया कि पिछले साल मप्र समेत भोपाल में गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ था। इसके चलते समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड खरीदारी हुई थी। वहीं मंडी में भी गेहूं अच्छी मात्रा में आया था। पूरे साल ही गेहूं की आवक बनी रहती थी। इसलिए उम्मीद है कि अबकी बार भी गेहूं की अच्छी आवक रहेगी। हालांकि, पिछले दिनों मौसम के चलते कई किसानों की गेहूं की फसल प्रभावित हुई है। बावजूद अच्छी आवक की उम्मीद बनी हुई है। इसके अलावा चने की आवक भी बेहतर रहने का अनुमान है। सीजन के दौरान पांच से सात हजार प्रति क्विंटल तक आवक रहने का अनुमान है।

Related posts

क्रिप्टोकरेंसी पर भारत में पाबंदी के साफ संकेत,आरबीआई ने कहा -सरकार के फैसले का इंतजार

NewsFollowUp Team

एक सप्ताह में रिकॉर्ड 1073 करोड़ निकासी

NewsFollowUp Team

Goldman Sachs ने अमेरिका के GDP Growth से जुड़े अनुमान को घटाया; 2021, 2022 में इस रफ्तार से बढ़ेगी इकोनॉमी

NewsFollowUp Team