News Follow Up
क्राइमदेश

महारष्ट्र के जलगांव जिले में 4 बच्चों की हत्या से फैली सनसनी।

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के बोरखेड़ा शिविर में सुबह तड़के मिली 4 बच्चों की लाश ने पुरे गांव को अचम्भे में दाल दिया है। खबर के मुताबिक बच्चों के माता पिता अपने बड़े बेटे के साथ मध्य प्रदेश किसी के काम से गए थे जिस वक़्त ये घटना घटी। खेत का मालिक जब सुबह खेत पर पहुंचा तब उसने खेत के पास मकान में 4 बच्चों की खून से सनी लाश देखि और तुरंत पुलिस को खबर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना का मुआइना किया और शिकायत दर्ज की। इस सम्बन्ध में 4 लोगों को गिरफ्त में भी ले लिया गया हैऔर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक ये काम आपसी रंजिश या बदला लेने के लिए किया गया होगा।

Related posts

UP में आंतकियों के मॉड्यूल पकड़े जाने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेताया, DGP को रेड अलर्ट जारी करने के निर्देश

NewsFollowUp Team

दोस्त ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए लिए; फिर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर फरार,

NewsFollowUp Team

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर

NewsFollowUp Team