महाराष्ट्र के जलगांव जिले के बोरखेड़ा शिविर में सुबह तड़के मिली 4 बच्चों की लाश ने पुरे गांव को अचम्भे में दाल दिया है। खबर के मुताबिक बच्चों के माता पिता अपने बड़े बेटे के साथ मध्य प्रदेश किसी के काम से गए थे जिस वक़्त ये घटना घटी। खेत का मालिक जब सुबह खेत पर पहुंचा तब उसने खेत के पास मकान में 4 बच्चों की खून से सनी लाश देखि और तुरंत पुलिस को खबर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना का मुआइना किया और शिकायत दर्ज की। इस सम्बन्ध में 4 लोगों को गिरफ्त में भी ले लिया गया हैऔर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक ये काम आपसी रंजिश या बदला लेने के लिए किया गया होगा।