News Follow Up
मध्यप्रदेश

धार में कोरोना के नए 77 मरीज मिले, एक्टिव केस अब बढ़कर हुए 1241

धार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। पहले जहां एक सप्ताह पहले तक 200 से अधिक मरीज पॉजिटिव आ रहे थे वहीं, अब 100 से भी कम मरीज आ रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में संक्रमण के 77 नए मरीज मिले हैं। जिसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 1241 हो गए हैं। अभी वर्तमान में संक्रमण की दर 14 प्रतिशत के करीब है। नए मिले मरीजों में सबसे अधिक मरीज धार शहर में 682, कुक्षी में 93, मनावर में 120 सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित होकर होम आइसोलेशन रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। 1241 मरीज एक्टिवस्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं। ये सभी होम आइसोलेशन में भर्ती थे। साथ ही नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 1241 हो चुके हैं। इन मरीजों में कोविड अस्पताल में 16 मरीज भर्ती है। विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन 1400 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। फैक्ट फाइलजिले की पॉजिटिव रेट – 14.22 प्रतिशतसंक्रमण से कुल मौत – 314पिछले 24 घंटे में निगेटिव रिपोर्ट – 761जांच हेतु भेजे गए सैंपल – 1404होम आइसोलेशन में मरीज – 1225

Related posts

मप्र का हेल्थ सिस्टम चरमराया, मुख्यमंत्री ने केंद्र का दरवाजा खटखटाया

NewsFollowUp Team

कृषि मंत्री श्री पटेल ने अबगांव-खुर्द में चना उपार्जन केन्द्र का किया शुभारम्भ

NewsFollowUp Team

आइसोलेशन वार्ड से भागे चार कोरोना पॉजिटिव, एक तो समोसे बेचता मिला

NewsFollowUp Team