News Follow Up
देशमौसम

हिमाचल प्रदेश में हो सकती है भारी बर्फबारी दिल्ली में भी बारिश

नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में चंबा, स्पीति, कुल्लू और शिमला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल शामिल हैं। वहीं, दिल्ली में गुरुवार सुबह गरज के साथ बारिश हुई है। इससे लोगों को कपकपाती ठंड का सामना करना पड़ा है। पिछले वर्षों की तुलना में अधिक लंबी थी। आने वाले (अगले) 48 घंटे भारी बर्फबारी के साथ बेहद ठंडे होंगे। उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोल्ड वेव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में तापमान में मामूली वृद्धि हुई है।आईएमडी ने सोमवार को अपने पूर्वानुमान में कहा था कि देश के अधिकांश हिस्सों में फरवरी में सामान्य से कम तापमान का अनुभव होगा, जबकि पंजाब और हरियाणा में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने फरवरी के लिए अपने दृष्टिकोण में कहा, “प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी तटीय क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।” बयान में कहा गया है कि कमजोर ला नीना की स्थिति इस समय भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में व्याप्त है। ला नीना मौसम की घटना कठोर सर्दियों की स्थिति से जुड़ी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, गुरुवार की सुबह ठंड वाली रही। आईएमडी ने गुरुवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया था। उसी के अनुरूप बारिश भी हुई। बारिश से ठंड बढ़ गई है। बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, क्योंकि 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार शाम 4 बजे 319 था।

Related posts

CM शिवराज बोले- हर महीने बैंकों की क्लास लेता हूं, डंडा लेकर पीछे पड़ा हूं, तब जाकर 300 करोड़ रुपए का लोन खाते में डाले

NewsFollowUp Team

RIL की 44वीं AGM में मुकेश अंबानी के भाषण का शेयरहोल्डर्स को इंतजार, कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

NewsFollowUp Team

अयोध्या पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, श्रीराम की नगरी के विकास कार्यों में जन भागीदारी का किया आह्वान

NewsFollowUp Team