News Follow Up
देश

अधीर रंजन चौधरी की मांग- सुरक्षा चूक पर संसद में बयान दें पीएम मोदी

 संसद भवन की सुरक्षा में चूक के बाद से जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। बुधवार दोपहर हुए इस सनसनीखेज घटनाक्रम में कुछ 6 आरोपियों की पहचान हुई है, जिनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। छठे की तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने यूएपीए धारा के तहत मामला दर्ज किया है. जांच चल रही है। इस बीच, गुरुवार को इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हो सकता है। माना जा रहा है कि इस घटना के तार कुछ ज्यादा लंबे हो सकते हैं।

 आम जनता का गुस्सा संसद तक आया: अधीर रंजन

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। अधीर रंजन ने कहा है कि यह जनता का सरकार के खिलाफ गुस्सा है जो संसद तक आ पहुंचा है। पीएम मोदी सिर्फ बातें करते हैं, वो सांसदों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सके। पीएम मोदी को इस सुरक्षा चूक पर संसद में बयान देना चाहिए।

इंडिया गेट पर मिले थे सभी आरोपी

  • पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने साजिश को अंजाम देने से पहले संसद के बाहर की रेकी की थी।
  • सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े हैं।
  • लगभग डेढ़ साल पहले सभी लोग मैसूर में मिले थे। सागर जुलाई में लखनऊ से आया था, लेकिन संसद भवन में प्रवेश नहीं कर सका था। 
  • 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे। इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए, जहां सभी को रंगीन पटाखे बांटे
  • मुख्य आरोपी कोई और
  •  समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि संसद भवन में दहशत फैलाने की साजिश के पीछे मुख्य आरोपी कोई और है। जांच जारी है और जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा। 

 पिता बोला- दोषी है तो फांसी दे दो

 आरोपियों में शामिल मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है और इंजीनियरिंग का छात्र है। पिता खेती करते हैं। मनोरंजन खेती में उनका हाथ बंटाता है। मामला सामने आने के बाद पिता दुखी हैं। उनका कहना है कि यदि उनका बेटा दोषी पाया जाता है तो उसे फांसी दे दी जाए। 

आज हंगामे के आसार

सुरक्षा में चूक के मामले पर संसद में आज भी हंगामे के आसार है। इसी मुद्दे पर विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने बैठक बुलाई है। हालांकि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस पर बुधवार शाम को भी लोकसभा स्पीकर के साथ सांसदों की बैठक हुई थी। जिसके बाद लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य और विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। 

ललित झा की तलाश जारी

 घटना को अंजाम देने वालों में छठा आरोपी ललिता झा भी शामिल था। यह अभी फरार है। इसने बाहर हंगामा कर रहे अमोल और नीलम के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किए।  (फोटो- नीलम)

पांच गिरफ्तार, छठे आरोपी की तलाश जारी

  • पूरी घटना को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। 
  • सागर शर्मा और मनोरंजन डी. सदन के भीतर कूदे और जूतों में छिपाकर ले जाए गए कलर स्मोक क्रैकर के जरिये हल्के पीले रंग का धुआं उड़ाया।
  • उसी समय संसद भवन की बाउंड्री के ठीक बाहर परिवहन भवन के सामने अमोल शिदे और नीलम ने नारेबाजी के साथ लगभग वैसा ही रंगीन धुआं उड़ाया। 
  • ललिता झा ने इनके वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर प्रसारित किए।
  • संसद आने से पहले ये पांचों आरोपी गुरुग्राम में विक्रम के घर पर रुके थे।
  • पुलिस ने विक्रम और उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया है।

सामने आया कारण

संसद भवन में हंगामा करने वाले आरोपियों में से एक अमोल ने बताया कि वे लोग किसानों के विरोध प्रदर्शन, मणिपुर संकट, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से नाराज थे, इसीलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

Related posts

सीएम योगी ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, ब्रजेश पाठक को मिला ये मंत्रालय.. उत्तर प्रदेश में मंत्रियों को किया गया विभागों का बंटवारा.. किसे कौन सा विभाग?

NewsFollowUp Team

पीएमकेवीवाई योजना में 1.37 करोड़ उम्मीदवारों ने नामांकन कराया, राज्यसभा में दी जानकारी

NewsFollowUp Team

सीबीएसई की 12वीं के परिणाम के लिए गठित कमेटी 18 जून को सौपेंगी अपनी रिपोर्ट

NewsFollowUp Team