मप्र के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा 19 फरवरी से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी, जो जबलपुर से शुरू होकर नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल), शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
11 दिन-10 रात की इस यात्रा में पर्यटकों को द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं केवडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 19,450 रुपये प्रति व्यक्ति सीएस-ईकानामी श्रेणी, 31,800 रुपये प्रति व्यक्ति 3एसी-स्टैंडर्ड श्रेणी एवं 41,990 रुपये प्रति व्यक्ति 2एसी-कंफर्ट श्रेणी का खर्च उठाना होगा। इसमें यात्रियों को आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड भोजन, परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था आदि शामिल रहेगी।