News Follow Up
क्राइमदेश

कोयला तस्करी मामले में सात आईपीएस अधिकारियों को ईडी हाजिर होने का आदेश दिया

नई दिल्ली । कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में तैनात सात आईपीएस अधिकारियों को अपने आफिस तलब किया है। आईपीएस अधिकारियों, ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव (एसपी), एस सेल्वामुरुगन (एसपी, पुरुलिया), श्याम सिंह (डीआईजी, मिदनापुर रेंज), राजीव मिश्रा (एडीजी और आईजीपी, प्लानिंग), सुकेश कुमार जैन (साइबर, सीआईडी) और तथागत बसु (एसपी) को तलब किया गया है। इन सभी को ईडी ने जुलाई और अगस्त में अलग-अलग तारीखों पर जांच में शामिल होने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि इन आईपीएस अधिकारियों से पूछताछ 26 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है, पूछताछ कम से कम 6 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है। समन किए गए कुछ आईपीएस अधिकारियों को उस इलाके में तैनात किया गया था, जहां अवैध कोयला खनन और तस्करी हो रही थी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की जांच से संकेत मिलता है कि आईपीएस अधिकारियों को कोयला तस्करी रैकेट की जानकारी थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूत्रों का दावा है कि सरकारी वाहनों में नकदी के परिवहन में कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इससे पहले ईडी ने मामले में फरार आरोपी विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया था। टीएमसी के युवा नेता और मामले के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कथित करीबी सहयोगी हैं। 

Related posts

हत्या की दोषी युवती समेत तीन को आजीवन कारावास, साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने तय की सजा

NewsFollowUp Team

अब और कैसी तबाही का मंजर दिखाएगा कोरोना? भारत में 1 दिन में 4 लाख केस मिले

NewsFollowUp Team

अमेरिका बनेगा भारत की अगुवाई वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस का हिस्सा

NewsFollowUp Team