News Follow Up
खेल

सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप 2023 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया ICC ने लिया बड़ा फैसला ;

पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.मंगलवार को भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर  को पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए वैश्विक दूत (ब्रांड एम्बेसडर) नियुक्त किया. तेंदुलकर ने छह बार वनडे विश्व कप में भाग लिया है. वह गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से पहले विश्व कप ट्रॉफी लेकर मैदान पर आएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा करेंगे. तेंदुलकर ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “1987 में बॉल ब्वाय बनने से लेकर छह टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व” करने तक विश्व कप के लिए हमेशा मेरे दिल में विशेष जगह रही है. 2011 में विश्व कप जीतना मेरे क्रिकेट करियर का सबसे गौरवशाली क्षण रहा”

उन्होंने कहा, “इतनी अधिक विशिष्ट टीम और खिलाड़ी यहां भारत में विश्व कप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं. मैं इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है “मुझे उम्मीद है कि इस बार यह टूर्नामेंट युवा लड़कियों और लड़कों को खेल से जुड़ने और शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा.”बता दें कि विश्व कप के इतिहास में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर वर्ल्ड कप के इतिहास 6 शतक लगाने में सफल रहे हैं. वहीं, तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 2278 रन बनाए हैं. उनके नाम कुल 15 अर्धशतक भी दर्ज हैं. 

Related posts

IPL: आज KKR और पंजाब किंग्स में मुकाबला, दोनों को चाहिए सिर्फ जीत, करो या मरो का मुकाबला होगा

NewsFollowUp Team

मिशन ऑक्सीजन को 1 करोड़ रुपए डोनेट किया, IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने दो NGO को दिए 1.5 करोड़ रुपए

NewsFollowUp Team

राजधानी में 503 पटाखा दुकानों को मिली अनुमति

NewsFollowUp Team